मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र बचाने के लिए रखा गया उपवास
दिनेश पाण्डेय: सांसद संजय सिंह जेल में उपवास रखा है। इनके साथ शहीद स्थल, पाण्डेय परासी, रॉबर्ट्सगंज में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी भारत माता और अमर शहीदों के सामने एक दिवसीय उपवास रखकर लोकतंत्र—संविधान बचाने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा
आजाद भारत में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार,बलात्कार, गरीबों के घरों को उजाड़कर बेघर करने,ललित मोदी, नीरव मोदी जैसे भगोड़े पर सवाल पूछने अदानी की संपति जो 2014 में 39 हजार करोड़ थी, 2022 में 10 लाख करोड़ कैसे हो गई, ऐसे सवाल सड़क पर या संसद में उठाना देश द्रोह माना जा रहा है। ED,CBI का सहारा लेकर ईमानदार, जनता की आवाज उठाने वाले को जेल में डाला जा रहा। उन्हे संसद से निलंबित किया जा रहा।लाखो शहीदों के कुर्बानी से आजादी मिली है। आज इस आजाद भारत में दलित,आदिवासी,स्त्री,मजदूर हर वर्ग परेशान है।काशी प्रांत उपाध्यक्ष नीरज ने कहा आज की तानाशाही सरकार पिछले 10 सालों से सिर्फ अपने मन की बात सुनाने और मनमानी करने का काम रही है। आज के उपवास पर कार्यक्रम में श्रवण कुमार ब्लॉक अध्यक्ष घोरावल,जितेंद्र सोसल मीडिया प्रभारी,राजकुमार मौर्या जिला उपाध्यक्ष,राजेंद्र मौर्या वरिष्ठ साथी,विवेक पाण्डेय किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, समीर खान जिला कार्यकारणी सदस्य,दिनेश मौर्या विधान सभा महासचिव,बेबी सिंह महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष,अनवर अली माइनॉरिटी विंग महासचिव,नागेंद्र मौर्या, सुरेंद्र पटेल,मुनौवार खान,संतोष कुमार,प्रेमनाथ कनौजिया,परदेशी पटेल, शामिल रहे।