सैदनगर: पिता की डांट से नाराज आठवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों में पसरा मातम

 

विधान केसरी समाचार

सैदनगर/रामपुर। पिता की डांट से नाराज होकर आठवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। घटना अजीम नगर थाना क्षेत्र के मिलक मुफ्ती गांव की है। गांव निवासी मक्खन सिंह की 16 वर्षीय पुत्री रिंकी हरि इंटर कॉलेज साल्वेनगर में कक्षा 8 की छात्रा थी।

बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह स्कूल न जाने को लेकर पिता ने रिंकी को डांट दिया था। इसी से नाराज होकर बेटी ने खुदकुशी करने की ठान ली। बीती रात करीब 9 बजे किशोरी घर के अंदर चली गई। इस दौरान छत के कुंदे में रस्सी डालकर किशोरी फांसी के फंदे पर लटक गई। घर वालों ने किशोरी को फंदे पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। फांसी के फंदे से उतार कर परिजन किशोरी को जिला अस्पताल ले गए जहां, डॉक्टरों ने देखते ही किशोरी को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं मामले में प्रभारी निरीक्षक पवनवीर सिंह राणा ने बताया कि परिजनों ने किसी भी तरह की पुलिस कार्यवाही किये जाने से साफ इनकार किया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।