मुसाफिरखाना: चोरी के समान के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
मुसाफिरखाना/अमेठी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 देवेन्द्र सिंह चैहान थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो दिन पूर्व आशीष गैस सर्विस से हुई चोरी से संबंधित अभियुक्त चोरी का माल समेत मार्शल गाड़ी से सुल्तानपुर जाने वाले हैं । उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मझगवां हाइवे पर वाहन चेकिंग के दौरान मार्शल कार संख्या यूपी 43 सी 8181 पर सवार 03 अभियुक्तों 1.प्रकाश वर्मा उर्फ जेपी पुत्र श्री राम सूरत वर्मा निवासी वार्ड नं0 24 कटरा लालगंज मुसाफिरखाना रोड कस्बा व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र 23 वर्ष, .राम विशाल पुत्र स्व0 राम केवल निवासी वार्ड नं0 16 नगरूवा कटरा लालगंज कस्बा व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र 22 वर्ष व रवि यादव उर्फ बाबू पुत्र श्री रामसरन निवासी ग्राम मिश्रौली थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र 20 वर्ष को मझगवां हाइवे से समय करीब 10रू45 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । वाहन की तलाशी से 01 अदद लैपटॉप, 02 अदद सी0पी0यू0, 03 अदद प्रिन्टर, 02 अदद कैमरा, 02 अदद गैस चूल्हा (स्टील) व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए । बरामद सामान के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त प्रकाश वर्मा ने बताया कि हम तीनों लोग अपने तीन अन्य साथियों मेराज पुत्र स्व0 इस्लाम निवासी वार्ड नं0 24 कटरा लालगंज मुसाफिरखाना रोड कस्बा व थाना गौरीगंज, अभिषेक यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी कटरा लालगंज कस्बा व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी व .लवकुश पुत्र नन्दलाल लोधी निवासी ग्राम लोधन का पुरवा कस्बा व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी के साथ मिलकर कस्बा मुसाफिरखाना में आशीष गैस सर्विस से चोरी किया था जिसे आज ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे थे । चोरी का अन्य कुछ सामान व पैसों के बारे में मेराज, अभिषेक व लवकुश को जानकारी है । बरामदगी व गिरफ्तारी के संबन्ध में थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।