संग्रामपुर: जरौटा में पांच व शुकुलपुर में आई दो शिकायत 

 

विधान केसरी समाचार   

संग्रामपुर/अमेठी। विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के जरौटा व शुकुलपुर पंचायत भवन पर चैपाल का आयोजन किया गया। चैपाल में जरौटा ग्रामसभा से पांच प्रार्थना पत्र आये जिसमें मौके पर तीन निस्तारण कर दिया गया वहीं शुकुलपुर में मात्र दो शिकायत आई जिनका समक्ष अधिकारी ने मौके पर निस्तारण कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिव पूजन भारतीय ने बताया कि चैपाल लगाने का तात्पर्य है कि जन अधिक से अधिक जनसमस्याओं का निस्तारण कर गांव गांव में खुशहाली लाई जाय।इस अवसर पर ग्रामसभा प्रधान मंशाराम, सचिव विजय पाल मौजूद रहे।