अमेठीः संग्रामपुर में चल रही पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

विधान केसरी समाचार 

अमेठी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में बच्चों के देखभाल के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है।यह प्रशिक्षण डा० शुक्ला व ट्रेनर संतोष कुमार और हरइबक्स के द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के माध्यम ने प्रशिक्षण ले रही एनम आशा बहुओं को बच्चे के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पालने का तरीका बताया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डा०संतोष सिंह ने बताया कि मार्च से चलने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण केन्द्र के सभागार में दिया जा रहा है।जिसमें बच्चों की देखभाल के बारे में जानकारी दी जा रही है उन्होंने बताया कि जब बच्चा जन्म लेता है खड़े होकर चलने तक के पालन पोषण के लिए घर घर जाकर प्रशिक्षित स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा बहु ए प्रत्येक परिवार के परिजनों की जानकारी देंगी । जिसमें स्तनपान,बच्चे का बोलना,सुनना,उनके पौष्टिक आहार आदि के बारे में जानकारी देंगी इसी विषय को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है।जिसमें आज एनम आशा बहुओं ने प्रशिक्षण लिया।इस कार्यक्रम में बी एम् एम् तीर्थराज यादव, ट्रेनर हरिबक्स सिंह, ट्रेनर संतोष अग्रहरि सहित सभी एनम आशा बहुएं मौजूद रही।