दिनेश पाण्डेय/अजय दुबे
ईटा लोड करके गया था ट्रक ड्राईबर चोपन
उधर वापसी में ज्यादा हालत बिगड़ी।
जाते समय ही अपने मालिक को बताया था कि तबियत ठीक नही लग रही हैं।
सुरेंद्र गिरी पुत्र लोक नाथ गिरी निवासी देवपुरा थाना मड़िहान मिर्जापुर उर्म 50 वर्ष।
लोढ़ी चौकी इंचाज ने बताया कि ईटा लोड करके गए था चोपन के तरफ आते समय ज्यादा तबियत खराब हो गया जिससे कि अचानक मौत हो गयी
पोस्ट मार्टम के लिए मर्चरी रखवाया गया है डेट बॉडी को।