अमेठीः आपदा से बचने की दी गयी जानकारी

 

विधान केसरी समाचार  

अमेठी। मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में चल रहे आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज प्रतिभाग करने वाली आशा संगिनी हेल्थ वर्कर पंचायत सहायक एवं प्रधानों को जनपद में घठित होने वाली प्रमुख घटनाओ के बारे में अवगत कराया गया। इसमें प्रतिभागियों को वीडियो एवं संवाद के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई साथ ही साथ समस्त प्रभागियों के मोबाइल में  दामिनी एप जो कि आकाशीय बिजली चेतावनी यंत्र को डाउनलोड कराया गया। आज के सत्र में प्रतिभागियों को आकाशीय बिजली, भूकंप, लू आदि के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सत्र की समाप्ति का कल अंतिम दिवस है। आज के सत्र में आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार के अलावा मास्टर ट्रेनर जनार्दन बाबू मिश्र द्वारा जानकारी प्रदान की गई।