महोबा: ईओ अवधेश कुमार ने ठंड से बचाव हेतु शहर में स्थापित किए रैन बसेरा,जगह जगह जलवाए गए अलाव

 

विधान केसरी समाचार

महोबा। विगत दिनों से पड़ रही  हाड़ कपाऊ ठंडी से आमजन मानस हाल बेहाल हैं तो वहीं दूसरी ओर पड़ रहे घने कोहरे के चलते लोगों का चलना दूभर हो रहा है। घने कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है।लोगों कड़ाके की ठंड से घर मे दुबकने को मजबूर है। ठंड से बचाव हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अवधेश कुमार द्वारा शहर के रोडवेज बस स्टैंड,नवीन गल्ला मंडी,सब्जी मंडी,नया प्राइवेट बस स्टैंड,जिला अस्पताल पुरुष,जिला अस्पताल महिला,सहित मुख्य चैराहों में भारी अलाव की ब्यवस्था की गई है जहां पर राहगीर अपनी ठंड को दूर भगा रहें हैं।इसके अलावा ई ओ अवधेश कुमार ने शहर के रैन बसेरों को साफ सुथरा कर ठहरने की उचित ब्यवस्था की है जिससे कि राहगीर अपना सिर छुपा सके। ई ओ श्री यादव ने शहर के रोडवेज, रेलवे स्टेशन एवं राठ रोड सेल्टर होम में रेन बसेरे की भब्य ब्यवस्था की है।राठ रोड पर बने सेल्टर होम में करीब 50 बेड की ब्यवस्था है।