मऊ: पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली की छात्राओं ने लगातार तीसरे साल एकांकी में जीता स्वर्ण पदक

 

विधान केसरी समाचार

मऊ। नगर क्षेत्र के बलिया मोड़ पर स्थित बाबा साहेब डॉ.भीम राव आंबेडकर स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजत दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) आजमगढ़ मनोज कुमार मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता एवं जिला व्यायाम शिक्षक शहेंद्र सिंह की देख-रेख में संपन्न हुआ।

इस जनपदीय खेल प्रतियोगिता में सभी ब्लाकों के परिषदीय खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें राष्ट्रीय एकांकी (बालिका संवर्ग) में तीसरी बार पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर हैट्रिक बनाया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ.रामविलास भारती द्वारा तैयार की गई विजेता एकांकी टीम को गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने सम्मानित किया। टीम में सबा परवीन, अमृता, अंकिता, अंकिता निषाद, रुखसार, उमा भारती, अनीशा, गायत्री ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने कहा कि बच्चों में असीम प्रतिभाएं हैं, जिसे पहचानकर शिक्षक एक दिशा देता है। शिक्षा के साथ खेल जरूरी है। बेसिक के बच्चे आज किसी से किसी मायने में किसी से कम नहीं है। खण्ड  शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि खेल से सर्वांगीण विकास ही नही होता अपितु लोकतांत्रिक भावना का विकास भी होता है। समापन कार्यक्रम का संचालन शहेंद्र सिंह एवं शिवाकांत सिंह ने किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, कमलेश कुमार मिश्रा, रवि प्रकाश, सुनील कुमार सिंह, बलिराम, मुकेश कुमार, एस.डी.पटेल, जिला व्यायाम शिक्षक शहेंद्र सिंह, राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कृत रामनिवास मौर्या, राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. रामविलास भारती, कमलेश कुमार, जिलाध्यक्ष कृष्णानंद राय, नित्य प्रकाश यादव, अंजनी सिंह, आई.सी.टी. फाउंडर सतीश सिंह, जिला समन्वयक अजीत तिवारी, आलोक, सीडी यादव, बंशराज, राजेश कुमार, जयंत यादव, प्रवीण सिंह, जितेंद्र सिंह, जय प्रकाश यादव, शिव शंकर राम, प्रसेनजीत आदि रहे।