मऊ: मदरसा प्रबंधक सहित चार पर दर्ज हुआ गैंगस्टर का मुकदमा, तीन गिरफ्तार

विधान केसरी समाचार

घोसी/मऊ। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने डीएम के अनुमोदन पर नगर के एक मदरसा प्रबंधक सहित चार लोगों को बुधवार की देर रात्रि में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया, जहां से न्यायालय ने उक्त गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया। उक्त मदरसा प्रबंधक 2018 में एक युवती से दुराचार के आरोप में पंजीकृत मुकदमा में सह अभियुक्त रहा है।

बताते चलें कि स्थानीय नगर के करीमुद्दीनपुर मुहल्ला निवासी एवं एक मदरसे के प्रबंधक मुहम्मद नासिर, मु. कासिम उर्फ बाबू भाई, महफूज एवं शाहजमन द्वारा एक दुराचार के मुकदमे में पीड़ित व वादकारियों को बार बार मारपीट करने एवं गोल बनाने की प्रक्रिया होने के चलते कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने जिलाधिकारी मऊ के अनुमोदन के उपरांत बुधवार की देर रात्रि में समाज एवं क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। दर्ज मुकदमे में बताया गया है कि वर्ष 2018 में दर्ज दुराचार व पॉक्सो के मामले में एक गवाह को गवाही न करने और मुकदमा गवाही करने पर जान से मारने की धमकी देने व मारपीट करने के आरोप में भी उक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मुकदमें में बताया गया था कि उक्त चारों व्यक्ति समाज में भय व्याप्त करने के उद्देश्य से घटना कारित करते हैं, जिससे आमजन हमेशा भयभीत रहता है। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया जहां से न्यायालय ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।