ऑटो पर सवारी बनकर महिलाओं से पर्स गहने चुरा कर भाग रही थी लडकिया
पिछले कुछ दिनों से ऑटो में कई घटना हो रही थी
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मरकरी पुल की घटना
दूसरे दिन यही लड़कियों ने एक महिला का कुछ पैसा भी निकाल लिया था।
आज शनिवार को एक महिला अपने ससुराल से माइके के लिए जा रही थी कि नई बाजार के आगे दो लड़कियों ने टप्पस व नथुनी व 400 रु निकाल लिया जिसमे दोनो पकड़ी गई
कोतवाली पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुटी रही।
दिन में भीख मांगने का करती है काम सज धज के रहती है कि कोई पहचान न कर पाए।