साल 2024 का पहला प्रदोष व्रत कब ? जानें भौम प्रदोष की डेट

 

भोलेनाथ को प्रदोष व्रत सबसे प्रिय है. हिंदू पंचांग के अनुसार कृष्ण और शुक्ल पक्ष  त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है. दुख, दरिद्रता, संकट, रोग, शोक, कर्ज से छुटकारा पाने के लिए प्रदोष व्रत शुभ फलदायी माना जाता है.

साल 2024 का पहला प्रदोष व्रत भौम प्रदोष होगा. मंगलवार के दिन त्रयोदशी तिथि हो तो उसे भौम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है. आइए जानते हैं पौष और जनवरी माह के भौम प्रदोष व्रत की डेट, मुहूर्त और महत्व.

पौष भौम प्रदोष व्रत 2024 डेट

जनवरी महीने और पौष माह का पहला भौम प्रदोष व्रत 9 जनवरी 2024, मंगलवार को है. इस दिन साल 2024 की पहली मासिक शिवरात्रि भी है. भौम प्रदोष के दिन शिवजी और हनुमान जी की पूजा का विधान है. इस दिन शिवजी के साथ हनुमान जी की उपासना करने से अमंगल और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.

भौष प्रदोष व्रत 2024 मुहूर्त

पंचांग के अनुसार पौष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 8 जनवरी 2024 को रात 11 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 9 जनवरी 2024 को रात 10 बजकर 24 मिनट पर इसका समापन होगा.

  • शिव पूजा मुहूर्त – शाम 05.41 – राज 08.24
  • अवधि – 02.43

भौष प्रदोष व्रत पर क्या करें

  • भौम प्रदोष वाले दिन सुबह गाय को मीठी रोटी खिलाने से पति को दीर्घायु का वरदान मिलता है.
  • जिन लोगों के विवाह में अड़चने आ रही है उन्हें इस दिन व्रत रखकर रुद्राभिषेक करना चाहिए. इससे शीघ्र शादी के योग बनते हैं.
  • मंगल दोष से मुक्ति पाने के लिए भौष प्रदोष व्रत के दिन मंगलदेव के 21 नामों का जाप करने से मांगलिक दोष खत्म होता है.
  • भौम प्रदोष वाले दिन शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल चढ़ाकर 11 बार शिव चालीसा व 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.
  • आर्थिक संकट से उभरने के लिए भौम प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र और हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं.