Sonebhadra: रात के समय फर्जी “एआरटीओ” बनके वसूली करने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया।

419/420/384/504/506 में अभियोग पंजीकृत किया गया।

दिनेश पाण्डेय: पुलिस अधीक्षक के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे रात्रि इमरती कालोनी के पास गुजर रहे ट्रको से एक बोलेरो चालक द्वारा रोककर रात के समय ओवर लोड होने का बहाना बनाकर ट्रक चालको से एआरटीओ बनकर पैसे वसूली के प्रयास किये जा रहे थे कि ट्रक मालिक संतोष कुमार केशरी निवासी राबर्ट्सगज (व्यापार मंडल अध्यक्ष) को उनके चालक द्वारा इस बात की सूचना दी गयी। उन्होने पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंच कर पूछताछ कर रहे थे और जांच में सत्यता पाये जाने पर उनके द्वारा दी गयी तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 783/23 धारा 419/420/384/504/506 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया। दौरान पूछताछ फर्जी आरटीओ मोनू उर्फ अभिषेक पुत्र विजय प्रताप सिंह निवासी राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को बचाने उसका भाई सोनू उर्फ मनीष सिंह आ गये। पुलिस द्वारा दोनो भाईयो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली है उसी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है फर्जी एआर्टियो बताकर करते थे ट्रक से वसूली।
1-सोनू उर्फ मनीष सिंह चन्देल निवासी विजय प्रताप सिंह निवासी मेहुडीखुर्द सोनभद्र।
2- मोनू उर्फ अभिषेक सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह निवासी मेहुडीखुर्द सोनभद्र