मितौली खीरीः नीमगांव थाना प्रभारी निरीक्षक कौशल किशोर के लिए अवैध शराब बनी बड़ी चुनौती

विधान केसरी समाचार

मितौली खीरी। नीमगांव थाना के थाना प्रभारी निरीक्षक कौशल किशोर से क्षेत्र की जनता को काफी उम्मीदे है, यह उम्मीद भी इसलिए जताई जा रही है क्योकि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या अवैध शराब की बिक्री है जिस पर रोक लगाने की बड़ी जिम्मेदारी थाना प्रभारी निरीक्षक कौशल किशोर के समक्ष है।

थाना क्षेत्र के अधिकांश गावों में अवैध कच्ची शराब बिक्री जरो पर है ग्राम पैला, लालहनपुर, लोनपुरवा,बिलरिया, रामपुर सुतेहरा,रामनगर, मुड़िया,सीताराम पुरवा,व्यासपुर,मालीपुर, जम्होरा आदि जगहों पर बेधड़क शराब की बिक्री की जा रही है, इन सभी ग्राम के चिन्हित और अवैध कच्ची शराब में संलिप्त लोगों को पुलिस कई बार अवैध शराब बिक्री के मामले में गिरफ्तार भी कर चुकी है ,लेकिन फिर भी अवैध शराब बिक्री करने से से लोग बाज नहीं आ रहे हैं।

नीमगांव थाना क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों के नवयुवक नशे की आदि हो रहें हैं गांव में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर हैं अवैध शराब बिक्री के कारण ही गांव में असामाजिक तत्वों के द्वारा हमेशा लड़ाई झगड़े जैसी घटनाएं आए दिन होती ही रहती है थाना क्षेत्र नीमगांव में ग्राम पंचायतो में शांति व्यवस्था भंग होते दिखाई दे रही है जिससे ग्रामवासी बहुत ही परेशान है परेशान ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की है लेकिन कड़ी और दंडात्मक करवाही नहीं होने की वजह से इनके हौसले बुलंद हैं अवैध शराब बिक्री से त्रस्त ग्रामीणों ने शासन- प्रशासन स्तर के उच्च अधिकारियों को लिखित में शिकायत करने की बात कही है।