महोबा: ग्रा.प.ए की बैठक में गरमाया जिला स्थाई समिति का मुद्दा,10 जनवरी को डीएम को सौपेंगे ज्ञापन

विधान केसरी समाचार

कुलपहाड़ /महोबा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला स्तरीय बैठक नगर के एक पैलेस में जिला अध्यक्ष जमाल कादरी की अध्यक्षता एवं मंडल अध्यक्ष यूनुस खान विशिष्ट अतिथि की मौजूदगी में आयोजित की गई। इस बैठक में पत्रकारों की सदस्यता एवं जिला प्रशासन द्वारा स्थाई समिति की बैठक न कराए जाने पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया।

नगर के ग्रीन पैलेस में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक में जिला अध्यक्ष जमाल कादरी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्थाई समिति की बैठक नहीं कराई जा रही है, जो एक चिंता का विषय है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ग्रुप पर संगठन से संबंधित बात रखी जाए, अन्य के लिए निजी नंबरों का प्रयोग कर अपनी बात रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सदस्यता फॉर्म भरे जाने के बाद नया ग्रुप बनाकर जोड़ने का काम किया जाएगा, जो 16 जनवरी 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष यूनुस खान ने कहा कि संगठन का पता बदलने के कारण पुराने एवं नए सदस्यों के नवीन फॉर्म भरे जाएंगे। जिला स्थाई समिति की बैठक न होने पर उन्होंने कहा कि प्रशासन और पत्रकारों के बीच तालमेल ठीक प्रकार से नहीं चल रहा है, जिसको लेकर 10 जनवरी 2024 को संगठन के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया, जिसे उपस्थित पत्रकारों ने सहमति जताई है।

इस बैठक में रामगोपाल अग्रवाल, किशन स्वर्णकार, इखलाख अहमद, देवेन्द्र अरजरिया, सीताराम सोनी, महेंद्र सोनी, रामराजा सोनी, मुजीब खान, हरी बाबू सेन, इलयास अहमद, अनिल सेन, महेश नायक, विनायक लक्ष्यकर, हरि सिंह राजपूत, हरि सिंह वर्मा, चांद बाबू मंसूरी, सलमान, समीर खान, सुधांशु अगरवाल, नरेंद्र अग्रवाल, हरगोविंद, दिनेश राजपूत, तहसीम अहमद, यादवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर आचार्य, विजय साहू, शान मोहम्मद, शिवनारायण, दीपचंद सोनी, पुरुषोत्तम सोनी, बृजभूषण यादव, सुरेंद्र निराला, फैजान अली सहित आधा सैकड़ा पत्रकार मौजूद रहे।