उन्नाव: गाड़ी में माइक आईडी रखकर पत्रकारिता की आड़ में ओवरलोड/मानक विहीन ट्रकों को हाईवे पर पास कराने का चल रहा अवैध व्यापार


विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जिले में पुलिस प्रशासन और आरटीओ विभाग ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने में नाकाम है। जिले में हर साल ओवरलोड वाहनों से दर्जनों वाहन सवारों की मौत होती है। लेकिन ओवरलोड वाहनों पर उस हद तक कार्रवाई नहीं होती है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ खानपूर्ति कर हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाते है।आए दिन इन ओवरलोड वाहनों की चपेट में आकर लोग असमय काल का ग्रास बन रहे हैं। इसके बाद भी सिस्टम हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। ओवरलोड वाहनों के साथ – साथ जिले में अवैध खनन का बड़ा खेल भी चल रहा है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। ओवरलोड वाहनों ने क्षेत्र की तमाम सड़कों को भी छलनी कर दिया है। ओवरलोड के कारण करोड़ों की लागत से नई बनी सड़कें भी टूटने लगी है। लखनऊ व अन्य जिलों की ओर जाने वाले ओवरलोड वाहन चालकों से सूत्रों की माने तो आरटीओ विभाग के प्रवर्तन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कुछ तथाकथित दलालों के माध्यम से माध्यम से मोटी रकम भी वसूल करते है। सूत्रों के अनुसार इन तथाकथित दलालों के माध्यम से ओवर लोड वाहन जनपद से आसानी से पास करा दिए जाते है।

एक ग्रुप बनाकर रात को हाईवे पर सक्रिय होने वाला यह तथाकथित ग्रुप हाईवे पर भार वाहनों को जाजमऊ गहिरा, आजाद मार्ग, सोनिक, पुरवा रोड, हरदोई रोड और बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग पर प्रतिदिन निकलवाने का काम करते है।जिले की सीमा से इंट्री करने वाले हर ओवरलोड वाहन की चेकिग करने की जिम्मेदारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की होती है। इसके अलावा उनके साथी अधिकारी भी ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करते हैं। लेकिन, इस काले कारोबार से जुड़े लोगों से सेटिग होने के चलते कार्रवाई का सिर्फ कोरम पूरा किया जाता है।

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई न होने के संबंध में जब एआरटीओ प्रवर्तन एके सिंह से विधान केसरी संवाददाता ने वर्जन लेने के लिए कई बार फोन किया तो एके सिंह ने विधान केसरी संवाददाता का फोन नही उठाया। सरोसी में चल रहे अवैध खनन माफियाओं के डंफरों को भी कराया जाता है पास जनपद के विकासखंड सरोसी में एक चर्चित खनन माफिया रात में अवैध खनन करने का कार्य करता है। खनन माफिया प्रति व्यक्ति तथाकथित गैंग के सदस्य को उगाही देकर अवैध खनन कराकर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहा है।सूत्रों की माने तो जनपद के कुछ तथाकथित खनन से संबंधित थाना क्षेत्र और एआरटीओ प्रवर्तन एके सिंह की साठ गांठ से अवैध खनन करने वाले डंपरों को निकलवाने का काम करते हैं। ऐसे लोग रात्रि में ओवरलोड ट्रक चालकों को रात भर घूम घूम कर ए आर टी ओ की लोकेशन बताकर अवैध कार्य करते है इसके बदले में हर वाहन चालक से मोटी रकम वसूल करते है ।