कन्नौज: जैव उर्बरक का अधिक मात्रा मे करे प्रयोग – ए.के. गुप्ता
विधान केसरी समाचार
कन्नौज। कृभको द्वारा ग्राम सभा सड़ियापुर में बहुसूक्ष्म तत्व तथा तरल जैव प्रोन्नत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम प्रधान रामप्रकाश की अध्यक्षता मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि कृभको कानपुर, क्षेत्रीय प्रबन्धक ए.के. गुप्ता ने किसानो को सम्बोधित करते हुये कृभको के विभिन्न उत्पादो के बारे मे विस्तार से बताया वहीं मृदा परीक्षण के महत्व एवं मृदा नमूनो एकत्रित करने कि विधि के बारे मे जानकारी देते हुये कहा कि मृदा मे कार्बनिक पदार्थ के महत्व एवं उपयोगिता के बारे मे बताया कि रासायनिक उर्बरको के साथ साथ जैविक खादो के संतुलित प्रयोग के बारे मे विचार करना चाहिये वहीं कृभको के क्षेत्राधिकारी आनन्द स्वरूप ने बताया कि हरी खाद मिश्रित खेती फसल चक्र के महत्व एवं फसलो के लिये आवश्यक विभिन्न पोषक तत्वो मुख्य रूप से सूक्ष्म पोषक तत्व के कार्य और उनकी उपयोगिता के बारे मे बताया। इटावा के क्षेत्राधिकारी अजय सिंह ने भी किसानो को संबोधित किया। इससे पहले ग्राम प्रधान राप्रकाश, मनोज कुमार, ने क्षेत्रीय प्रबन्धक एके गुप्ता को बुके देकर व फूलमालायें पहनाकर स्वागत किया। सैकड़ो किसानो को निःशुल्क कृषि उपयोगी औजार वितरित किये। इस दौरान हरिश्चन्द्र मिश्रा, कुलदीप कुमार, अमर जीत, प्रशान्त, सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहै।