Sonebhadra: एक निजी हॉस्पिटल में गलत तरिके से ऑपरेशन कर नवजात की मृत्यु होने के सम्बन्ध में डीएम को दिया गया पत्र।

गायत्री यादव पत्नी प्रदीप यादव, निवासी-लालतापुर, पो० मझिगाई, जिला-चन्दौली की रहने वाली हैं।

सोनभद्र ब्यूरो: प्रसव पीडा के दौरान दिनांक 09.10.2023 को सुबह लगभग 6 बजे अपने पिता के घर ग्राम मारकुण्डी, सोनभद्र प्रसव पीड़ा होने के कारण प्रार्थनी चेक कराने सब सेन्टर, पर गयी वहीं उपस्थिति (ए०एन०एम०) मारकुण्डी द्वारा चेक करने के बाद बोली बच्चा नार्मल है दर्द के लिए दो सुई लगाई जिससे मेरी हालात बिगड़ने लगी फिर प्रार्थीनी को गम्भिर स्थिति को देखते हुए उक्त ए०एन०एम० द्वारा प्रार्थीनी को एक निजी हॉस्पिटल, रा०गज में ले जाने को कही जिससे प्रार्थीनी तत्काल यह सुनकर हास्पिटल, आ गयी जहाँ पर प्रार्थीनी को भर्ती कर लिया गया और काफी विलम्ब होने के बाद प्रार्थीनी का ईलाज शुरू किया गया। एक हास्पिटल के चिकित्सक द्वारा प्रार्थीनी का ऑपरेशन कर दिया गया जिसके प्रार्थीनी का बच्चा मृत घोषित कर दिया गया। और प्रार्थीनी से ऑपरेशन का लगभग 45 से 50 हजार रूपये भी ले लिया गया। जबकि प्रार्थीनी के पूर्व के सभी जाँच में बच्चा स्वस्थ्य पाया गया है। किन्तु चिकित्सक व ए०एन०एम० की लापरवाही से प्रार्थीनी का ऑपरेशन हुआ और बच्चे को भी मृत कर दिया गया। प्रार्थीनी के साथ इस प्रकार के हुए लापरवाही के लिए उक्त ए०एन०एम० व एक हास्पिटल के चिकित्सक के खिलाफ उचित कार्यवाही कर न्याय दिलाया जाए। वही इस पत्र की प्रतिलिपि सीएमओ को भी भेजा गया।