लखीमपुर खीरीः हड़ताल खत्म होने के बाद चालकों ने सम्भाली कमान, जिले में बस डिपो पर 38 लाख का कारोबार प्रभावित
विधान केसरी समाचार
लखीमपुर खीरी। पूरे देश में हिट एंड रन कानून को लेकर बस व ट्रक यूनियन के चालकों द्वारा जो हड़ताल की जा रही थी, वह मंगलवार की रात समझौते के बाद स्थगित कर दी गई है। मंगलवार देर रात केंद्र सरकार और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के बीच हड़ताल खत्म करने पर सहमित बन गई। जिसके बाद बाद ड्राइवर अब अपने काम पर लौट आए हैं। जिला लखीमपुर खीरी में बसों का संचालन सुचारु रूप से शुरू हो चुका है । लखीमपुर और गोला डिपो से क्रमशः 20 लाख और 18 लाख रुपए यानि 38 लाख का कारोबार प्रभावित हुआ है । यह जानकारी एआरएम लखीमपुर मनोज मेहरोत्रा ने दी है ।
गोला में मंगलवार को पूरा दिन अफवाहों का दौर चलता रहा जिसमें कहीं से पेट्रोल खत्म होने की खबर आयी तो कहीं से खाद्य वस्तुओं के मूल्य बढोत्तरी की। वही बुधवार को इन्ही अफवाहों को लेकर गोला एसडीएम रत्नाकर मिश्र ने परचून की दुकान, सब्जी मंडी, पेट्रोल पंप आदि पर जाकर स्थिति का जायजा लिया ।
एसडीएम गोला रत्नाकर मिश्रा ने एवं सीओ गोला प्रवीण कुमार यादव ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति गोला में सब्जी मण्डी का निरीक्षण किया। एसडीएम गोला ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सब्जी की आपूर्ति एवं मूल्य सामान्य पाये गये । किसी भी प्रकार की मूल्य बढोत्तरी नहीं पायी गयी। फुटकर सब्जी विक्रेताओं से वार्ता की गयी उनके द्वारा भी सब्जी के मूल्य सामान्य बताये गये हैं। कस्बा गोला में परचून के खुदरा व्यापारियों से वार्ता की गयी तो उनके द्वारा परचून की सामग्री की उपलब्धता बतायी गयी। मौके पर उपस्थित ग्राहकों से वार्ता की गयी तो उनके द्वारा सामान्य मूल्यों पर सामग्री की उपलब्धता के बारे में बताया गया। निरीक्षण के समय मण्डी सचिव भी उपस्थित रहे।
पेट्रोल पम्प पर भी ईधन की दिक्कत नहीं
कस्बा गोला में संचालित पेट्रोल पम्प सॉई फीलिग स्टेशन पेट्रोल पम्प, श्रीचन्द्र ऑटो सेल्स पेट्रोल पम्प, इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प, व रिलाइंस पेट्रोल पम्प का निरीक्षण किया गया । मौके पर उपस्थित मैंनेजर से वार्ता की गयी तो उनके द्वारा आपूर्ति सामान्य बतायी गयी। तहसील क्षेत्रान्तर्गत आवश्यक वस्तुओं (रोजमर्रा की वस्तुओं) की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।