मऊ: समिति से यूरिया नदारद, बाजार में महंगे दाम पर आसानी से उपलब्ध  

 

विधान केसरी समाचार

फतेहपुर मंडाव/मऊ। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के दुबारी सहकारी समिति पर हफ्तों से यूरिया नहीं रहने के कारण किसानों को मजबूर होकर निजी रासायनिक विक्रेताओं के यहाँ से महंगे दाम में यूरिया लेना पड़ रहा है। जबकि समिति के सचिव का दावा है कि यूरिया के लिए डिमांड हफ्तों पहले ही भेज दी गई थी।

साधन सहकारी समिति दुबारी पर अब तक सिंह सिर्फ साढ़े आठ सौ बोरी यूरिया आई थी, इसके बाद किसानों के जरुरत के हिसाब यूरिया नहीं मिली। इस संबंध में क्षेत्रीय किसान मुसाफिर प्रसाद यादव, वीरेंद्र मोहन सिंह, सुनील मौर्य, भोला पाल, संजय गोसाईं, सुरेन्द्र शर्मा आदि ने बताया कि समिति पर यूरिया काम दाम पर मिलती है, बाजार से लेने पर यूरिया की एक बोरी 350 से 400 रुपये प्रति बोरी के रेट से बेची जा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक सचिव ने बताया कि डिमांड भेजा गया है, लेकिन अभी तक यूरिया जिले से नहीं आई है। शीघ्र ही यूरिया पहुंचे इसके लिए आवश्यक प्रयास किया जा रहा है।