Sonebhadra: नगर पालिका रावर्ट्सगंज द्वारा बनाई जा रही नाली निर्माण में गुडवक्ता ठिक नही पाये जाने पर काम को डीएम द्वारा रुकवा दिया गया था लेकिन बृहस्पतिवार को काम चालू मिला।

निर्माणाधीन नाली में भस्सी व ईट निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने पर ठीकेदार के विरूद्ध कार्यवाही के दिये थे निर्देश।

सोनभद्र ब्यूरो: जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद के अम्बेडकर नगर वार्ड में निर्माणाधीन नाली का औचक निरीक्षण में मिली थी कमियां भस्सी से हो रही है जोड़ईया 6/1 का बनाई जा रहा है मसाला, निरीक्षण के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि नाली निर्माण में प्रयोग की जाने वाली ईंट की गुणवत्ता काफी खराब पायी गयी और नाली के कार्य में बालू के स्थान पर भस्सी का प्रयोग कर ईंट के जोड़ाई का कार्य कर दिया गया था, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नाली के निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दियें और नाली निर्माण में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की जाॅच हेतु सेम्पल एकत्रित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित कियेें। इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) को निर्देशित करते हुए कहा कि नाली निर्माण में प्रयोग किये जा रहे सामग्री की गुणवत्ता की जाॅच करायी जाये और इस कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरतने वाले अधिकारी/कान्ट्रेक्टर की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। डीएम के आदेस के बाद भी नगर पालिका द्वारा बने नाली पर पटिया ढलईया करवा दिया गया अभी जाच हुई नही काम मे हो गई तेजी।इसकी जानकारी जिलाधिकारी को भी दिया गया।
वही इस सम्बंध में ईवो ने कहा कि काम को रुकवा दिया गया है कैसे हो रहा है काम हमे तो पता ही नही।अभी जेई से बात करते हैं।सूचना पर पहुचे अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) ने गतिविधियों को देखा तो काम करते मिले वहा पर लेबर और काम करवाने वाला मुंसी ठीकेदार के खिलाफ लेटर जारी कराया जा रहा है।