कोर्ट मैरिज के बाद अब आमिर खान की बेटी आयरा और नूपुर की ग्रैंड वेडिंग उदयपुर में होगी
आमिर खान की बेटी आयरा खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज की थी. इस कपल की रजिस्टर्ड मैरिज काफी सुर्खियों में है. नूपुर शिखरे ने शॉर्ट्स और बनियान पहनकर जॉगिंग करते हुए बारात लेकर पहुंचे तो वहीं आयरा भी हैरम पैंट पर ब्लाउज पहन दुल्हन बनी थीं. अब ये कपल ग्रैंड वेडिंग की तैयारी कर रहा है. रजिस्टर्ड मैरिज के बाद अब आयरा और नुपुर शिखरे 8-10 जनवरी तक उदयपुर में रीति रिवाजों के साथ वेडिंग करेंगे. इस ग्रैंड वेडिंग से पहले, आमिर अपने परिवार के साथ अरेंजमेंट्स का मुआयना करने के लिए आज, 5 जनवरी को उदयपुर पहुंच रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक दूल्हा और दुल्हन के परिवारों और मेहमानों के लिए 176 होटल कमरे बुक किए गए हैं. आमिर खान की बेटी की रॉयल शादी में करीब 250 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. 7 जनवरी से शुरू होने वाले तीन दिन के सेलिब्रेशन 10 जनवरी को एंड होगा. आयरा खान और नूपुर शिखरे की शादी के तमाम फंक्शन ताज अरावली रिसॉर्ट्स में होंगे. एक्टर ने अपने लिए एक प्रेसिडेंशियल ग्लास बॉक्स सुइट बुक किया है. कमरे से नेचर का काफी सुंदर व्यू दिखता है.
उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग के बाद 13 जनवरी को आमिर खान बेटी की रिस्पेशन पार्टी होस्ट करेंगेय. बीकेसी जियो सेंटर में एक ग्रैंड रिसेप्शन की प्लानिंग की जा रही है. जहां बॉलीवुड और राजनीतिक जगत के दिग्गजों को इनवाइट किया गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आयरा खान और नुपुर की रिसेप्शन पार्टी में सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, राजकुमार हिरानी, आशुतोष गोवारिकर, जूही चावला, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, सहित कईं स्टार्स के शामिल होने की उम्मीद है.