ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप हुए बाबर आजम

 

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में आयोजित हो रहा है. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम इस सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप हुए. वे 6 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके. बाबर ने इस दौरान कुल 126 रन बनाए. बाबर का इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 रन रहा. बाबर को अपने परफॉर्मेंस को लेकर कई बार आलोचना का सामना करना पड़ा है.

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था. इस मुकाबले की पहली पारी में बाबर 21 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्होंने इस दौरान 54 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए थे. बाबर दूसरी पारी में 37 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्होंने 2 चौके लगाए थे. सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला गया. बाबर पहली पारी में महज 1 रन बनाकर आउट हुए. जबकि दूसरी पारी में 41 रन बनाकर आउट हुए.

पाकिस्तान को सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. उसे ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में 360 रनों से हराया था. जबकि दूसरे मुकाबले में 79 रनों से हराया था. अब तीसरा मैच खेला जा रहा है. बाबर इस मुकाबले में भी कुछ खास नहीं कर सके. वे सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट की पहली पारी में 40 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाकर आउट हुए. बाबर की इस पारी में 4 चौके शामिल रहे. वहीं दूसरी पारी में 23 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह वे पूरी सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके.

बता दें कि बाबर आजम का ओवर ऑल टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने 51 टेस्ट मैचों में 3849 रन बनाए हैं. इस दौरान 9 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. बाबर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 196 रन रहा है.