पाकिस्तान के लाहौर में लगी भीषण आग, चार बच्चों की झुलसकर मौत

 

 पाकिस्तान के लाहौर में शुक्रवार (5 जनवरी) को एक घर में भीषण आग लग गई. घर में लगी आग में झुलसने की वजह से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक आग लाहौर के बाबा आजम इलाके में लगी. इस हादसे में जिन चार बच्चों की मौत हुई वो 18 साल से कम उम्र के थे. उनका नाम नूर फातिमा, इमान फातिम, इस्माइल फातिमा और इब्राहिम फातिमा था.

लाहौर के बाबा आजम इलाके में आग लगने की वजह से चारों तरफ कोहराम मच गया. घर के आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत रेस्क्यू टीम को सूचित किया, जिसके बाद रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद रेस्क्यू टीम ने बताया कि गैस स्टोव में रिसाव होने की वजह से आग लगी, जिसकी वजह से चारों बच्चों की मौत हो गई.

लाहौर के चोहांग इलाके में पिछले हफ्ते ही शनिवार को (30 दिसंबर) को एक घर में आग लगने की घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक घर की पहली मंजिल पर रह रहा था, तभी अचानक आग लग गई. एक निजी समाचार चैनल ने बताया कि घर के ग्राउंडफ्लोर पर रहने वाले किरायेदारों ने आग लगने की घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को बाहर निकाला.

इससे पहले पिछले साल जनवरी में क्वेटा में उनके घर में आग लगने से बच्चों समेत एक ही परिवार के छह लोगों की जलकर मौत हो गई थी. बचाव सूत्रों ने गैस रिसाव के कारण क्वेटा के सैटेलाइट टाउन में बच्चों सहित एक ही परिवार के छह लोगों की मौत की पुष्टि की थी. आग तब भड़की जब परिवार ने ठंड से बचने के लिए हीटर जलाने की कोशिश की, लेकिन गैस रिसाव के कारण घर में विस्फोट हो गया.