सोमालिया तट पर एक जहाज हुआ हाईजैक, चालक दल में 15 भारतीय सदस्य भी मौजूद
सोमालिया तट पर एक ‘एमवी लीला नॉरफॉक’ नाम का जहाज हाईजैक हो गया है. जहाज कल यानि गुरुवार (04 जनवरी) को हाईजैक हो गया था, जिसके बाद उसपर भारतीय सेना कड़ी निगरानी रख रही है. अगवा किए गए लाइबेरिया के झंडे वाले जहाज पर चालक दल में 15 भारतीय सदस्य भी शामलि हैं.