कन्नौज: पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में परेड का किया गया निरीक्षण, ली गई सलामी

 

विधान केसरी समाचार

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक कन्नौज, अमित कुमार आनंद द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई, ड्रिल देखकर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रभारी पुलिस लाइन को निर्देशित किया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड ग्राउंड में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को दंगा नियत्रंण उपकरणों के सम्बन्ध मे प्रशिक्षण व शस्त्र संचालन तथा शस्त्र खोलने व बन्द करनें एवं साफ-सफाई के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ने पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर उपलब्ध समस्त आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर चेक किया तथा प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया कि पीआरवी वाहनों व उसके उपकरणों की लगातार चेकिंग करें, पीआरवीकर्मी अपने-अपने स्थान पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पब्लिक की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहें। पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, बैरक,भोजनालय,लॉन टेनिस ग्राउंड व परिवहन शाखा,कन्ट्रोल रूम,आर ओ आई पी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम यू पी 112आदि को चेक किया। गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।क्षेत्राधिकार तिर्वा, प्रतिसार निरीक्षक, यातायात प्रभारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।