Sonebhadra: अमलोरी क्षेत्र के खदान क्षेत्र में नवनिर्मित “RFID” बैरियर(चेक पोस्ट-1) का हुआ लोकार्पण।

दिनेश पाण्डेय: अमलोरी खदान क्षेत्र में RFID” बैरियर(चेक पोस्ट -1)” का लोकार्पण जितेंद्र मलिक निदेशक (तकनीकी/संचालन) एनसीएल द्वारा किया गया।
इस “RFID” बैरियर के निर्माण से परिचालन दक्षता बढ़ेगी साथ ही यह खदान क्षेत्र में एक्सेस कंट्रोल सिस्टम को चैनलाइज़ करेगा और सी. आई. एस. एफ बल के सुरक्षा से संबन्धित कार्यकारी कुशलता में इसका अहम योगदान रहेगा। यह बूम बैरियर प्रवेश द्वार अपने आप में एनसीएल में सर्वप्रथम एवं विशिष्ट है, जो कि अमलोरी क्षेत्र की उपलब्धियां में से एक है। इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक आलोक कुमार के साथ एम.के लाल परियोजना अधिकारी ,गौरव वाजपेयी स्टाफ अधिकारी (कार्मिक), एस॰ के झा सीआईएसएफ कमांडेंट एन. सी.एल इकाई एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी गण सीआईएसएफ के जवान आदि उपस्थित रही।