हाथरसः पुलिस का खुलासा, लूटेरा गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
हाथरस। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव छौंडा निवासी अम्बरीश पुत्र श्रीकृष्ण के साथ थाना चंदपा क्षेत्र के बृजवासी होटल से कुंमरपुर को जाने वाले रास्ते पर बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। बाइक सवार बदमाशा बैग छिनकर भाग गए थे। पुलिस ने 28 दिसंबर को लूट की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त अजय ठाकुर पुत्र कोमल सिंह निवासी बसगोई सासनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्त फरार चल रहे हैं। जिनमें से एक बदमाश शुभम चैधरी उर्फ सन्नी निवासी गांवम छौंडा को गांव चितावर वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस, 1100 ग्राम नशीला पदार्थ (डायजापाम) बरामद किया है।
इसका एसपी दफ्तर परिसर में सीओ सदर रामप्रवेश राय ने खुलासा किया। गिरफ्तार अभियुक्त शुभम चैधरी उर्फ सन्नी द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने अपने अन्य साथी अजय ठाकुर पुत्र कोमल सिंह निवासी बसगोई सासनी व कौशल पण्डित निवासी छौडा सासनी के साथ मिलकर 17 दिसंबर 2023 को बैग लूटा की घटना को अंजाम दिया था। अब पुलिस को अभियुक्त कौशल पण्डित की तलाश है। पुलिस ने तीन हजार रुपए, 1100 ग्राम नशीला पाउडर, एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।