मैगलगंज खीरी: फलों के एवज में पैसा मांगने पर व्यापारी को सिपाही ने जड़ा तमाचा, पुलिस में मामले को रफा दफा किया

विधान केसरी समाचार

मैगलगंज खीरी । बुजुर्ग फल व्यापारी को सिपाही से सेब के पैसे मांगना उसे वक्त महंगा पड़ गया, जब ठेले पर ऑनलाईन भुगतान की सुविधा न होने के चलते गुस्साए सिपाही ने भरे बाजार बुजुर्ग व्यापारी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली मैगलगंज क्षेत्र के मुख्य चैराहे पर मैगलगंज के ही निवासी बुजुर्ग महिपाल पुत्र स्वर्गीय खेमनलाल मुख्य चैराहे के पास फल का ठेला लगाकर स्वयं की आजीविका चलाते हैं। सुबह जब फल की दुकान पर वह बैठे हुए थे तभी सिद्धेश्वरी देवी आश्रम में तैनात पुलिसकर्मी ने सादी वर्दी में व्यापारी से सेब खरीदे। व्यापारी के द्वारा जब फल के पैसे मांगे गए तो पुलिसकर्मी ने व्यापारी से ऑनलाइन पेमेंट की बात कही, जिस पर व्यापारी ने कहा साहब ऑनलाइन सुविधा नही है ,बोहनी का समय है नकद पैसे दे दीजिए। नकद पैसे मांगते ही गुस्साए सिपाही ने तमाचा जड़ दिया।

भरे बाजार में सिपाही के द्वारा तमाचा खाने के बाद बुजुर्ग व्यापारी अपने आप को बेइज्जत महसूस कर रहा है। फिलहाल पीड़ित ने मैगलगंज पुलिस में तहरीर देकर आरोपी सिपाही के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। इस घटना के संबंध में जब क्षेत्राधिकार मितौली के सीयूजी नम्बर पर फोनकर जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ गया। कई बार प्रयास के बावजूद भी क्षेत्राधिकार मितौली से संपर्क नहीं हो सका इस वजह से उनका पक्ष नहीं मिल पाया।