महोबा: जलजीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यो की डीएम ने की समीक्षा
विधान केसरी समाचार
महोबा। जिलाधिकारी मृदुल चैधरी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे हैं निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम ग्रामीण एवं निर्माण, कार्यदाई संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा शिवहार ग्राम समूह पेयजल योजना, लहचूरा काशीपुर ग्राम समूह पेयजल योजना एवं कबरई ग्राम समूह पेयजल योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में निर्माण कार्यों तथा रोड रेस्टोरेशन को 15 जनवरी तक पूर्ण करें तथा सलैया नाथूपुर के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया गया कि परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों को 25 जनवरी तक पूर्ण करें तथा धवर्रा सिजवाहा ग्राम समूह पेयजल परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया गया कि 31 जनवरी तक परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों एवं रोड रेस्टोरेशन के कार्य को प्रत्येक दशा में पूर्ण करें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया गया की कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए एवं रोड रेस्टोरेशन के कार्य को समय अंतर्गत पूर्ण करें, जिससे ग्रामीणों को समस्या न होने पाए।