मऊ: बिजली बिल माफ कराने के लिए कटान पीड़ितों ने किया प्रदर्शन
विधान केसरी समाचार
मधुबन/मऊ। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के धर्मपुर बिशुनपुर के बिंटोलिया के कटान पीड़ितों ने बिजली बिल माफ करने के लिए शनिवार को दुबारी के लक्ष्मीपुर में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया। प्रदर्शन कर रहे कटान पीड़ितों ने बताया कि कटान के दौरान धर्मपुर बिशुनपुर के बिंटोलिया में जिलाधिकारी ने कटान पीड़ितों की बिजली बिल माफ करने की बात कही थी, लेकिन बावजूद इसके विभाग द्वारा बार-बार बिजली बिल भेजी जा रही है।
ज्ञात हो कि धर्मपुर बिशुनपुर के बिंटोलिया के ग्रामीणों ने 2017 में बिजली विभाग से कनेक्शन लिया था। वर्ष 2019 से 2023 तक सरयू में आई भीषण बाढ़ में हुई कटान के बाद प्रशासन ने कटान पीड़ितों को विभिन्न ग्राम पंचायतों में विभिन्न स्थानों पर जमीन आवंटित करके बसा दिया। कटान पीड़ितों का कहना है कि कटान के दौरान 2021 के जून माह जिलाधिकारी द्वारा कटान समस्या को लेकर बिंटोलिया में चैपाल लगाया गया था जिसमें जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि कटान पीड़ितों की बिजली बिल माफ की जायेगी और वसूली नहीं की जायेगी।,लेकिन उसके बाद भी प्रत्येक कटान पीड़ितों के पास पैंतीस हजार से चालीस हजार बिल आ रही है। जबकि कटान के दौरान मकान से लेकर उपजाऊ जमीन आदि सब कुछ नदी बिलिन हो गया है । इस संबंध प्रदर्शन में उपस्थित कटान पीड़ितों में जयनाथ बिंद, रामजी, बलकेशिया, केशव, सुभावती, भोला, रमावती, लल्लन, सुनीता, सविता, देवंती, प्रमोद, पलटन आदि रहे।