प्रतापगढः प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु सफला एकादशी के पर्व पर शिवमंदिर पर हुआ विधिवत पूजन अर्चन

विधान केसरी समाचार

मकूनपुर/प्रतापगढ़। जनपद मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिवमन्दिर पर कलयुग के प्रमुख देवता कहलाने वाले प्रभु श्री हनुमान लला जी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु शिवमन्दिर पर पूरे विधि विधान से पं0 उदयराज शुक्ल शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग पर आमंत्रण कार्ड अर्पित करवा कर विधिवत पूजन अर्चन कराया।

विदित हो कि समाजसेवी विमल चंद मिश्र ष्दीपष् के संयोजन में राम वनगमन मार्ग मकुनपुर चैराहे पर स्थित मंदिर पर ब्रह्मर्षि रमेश सत्संगी जी के भक्ति लोक कीर्ति एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास श्री अयोध्या जी से अभिप्रेरित सामाजिक समरसता के लिए मकुनपुर में श्री हनुमान लला के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु रविवार को सफला एकादशी के पावन पर्व पर पं0 उमाशंकर मिश्र जी ने शिवमन्दिर पर विधिवत पूजन अर्चन कर प्रसाद प्रदान कर लोगों को आमंत्रण पत्र वितरित करने से पूर्व प्रभु शिव जी को कार्ड अर्पित करते हुए कार्यक्रम के सफलता हेतु प्रार्थना की और उपस्थित लोगों को कार्ड वितरित कर कार्यक्रम में समय से पहुँचने कि अपील की।उक्त अवसर पर उमाशंकर तिवारी,सीताराम मिश्र पूर्व प्रधानपति,सुरेंद्र नाथ मिश्र, रामचंद्र मिश्रष्भारतष्, शिवराम शुक्ल, छेदीलाल मिश्र,राजाराम मिश्र,अशोक मिश्र, राजकिशोर मिश्र,पप्पू दुबे, आजाद दुबे, दिवाकर मिश्र,रोहित मिश्र, श्याम शंकर मिश्र,डॉ. विनोद पाठक, अश्वनी तिवारी, शुभा मिश्र फौजी,कमलेश पाण्डेय,कमलाकांत मिश्र, कार्तिकेय मिश्र, बब्बू पाण्डेय,अमित कुमार मिश्र, नीलेश कुमार,ओम गुप्ता, शशी तिवारी, लवलेंद्र मिश्र पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष, बादशाह शुक्ल, संदीप शुक्ल, अभिनव मिश्र, अनुराग मिश्र, अनमोल मिश्र,राहुल मिश्र,चाणक्य हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मिश्र आदि लोग प्रभु श्रीराम जी के नारे का जयघोष करते हुए सक्रियता के साथ उपस्थित रहे।