Sonebhadra: सपा के जिला उपाध्यक्ष डा०लोकपति सिंह पटेल ने ग्राम सेवखरी में असहाय लोगो को किया कम्बल वितरण।

दिनेश पाण्डेय: ग्रामसभा सेवखरी के ग्राम जुड़ी तेन्दू में पंचायत भवन पर अत्यन्त ठंड से बचने के लिये समाजवादी पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष डा० लोकपति सिंह पटेल व समाजवादी पाटी के प्रदेश कार्यकारणीय सदस्य रामभरोसे सिंह पटेल व समाजवादी पार्टी के जिला सचिव शिवनारायण चौहान द्वारा अत्यन्त गरीब असहाय लोगों को ठण्ड से बचने के लिये कम्बल का वितरण किया गया साथ ही लोगों को समाजवादी पार्टी की नितियों व समाजवादी सरकार द्वारा किया गये कार्यों के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डा० लोकपति सिंह पटेल ने लागों को शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य के संदर्भ में बताया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राममरोषे सिंह पटेल एवं शिवनारायण चौहान उपस्थित रहे। वरिष्ठ उपस्थिति पूर्व ग्राम प्रधान मन्नी देवी पूर्व प्रधान सियाराम पासवान चौथी चौहान मुनीर खॉ बाबूलाल भारती श्यामलाल पासवान राजेन्द्र भारती उपस्थित रहे। कार्यकम की अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान सेवखरी सियाराम पासवान ने किया।