Sonebhadra: धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के सर्वोच्च सम्मान “राष्ट्र ऋषि” सम्मान से रमेश सिंह को किया सम्मानित

दिनेश पाण्डेय: धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के सह ट्रस्टी विपिन सिंह एवम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी विकाश अग्रहरि एवम योग गुरु आचार्य अजय पाठक महाराज जी ने “राष्ट्र ऋषि” सम्मान से रमेश सिंह को सम्मानित किया । राष्ट्र ऋषि सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता जिनको विचारधारा में राष्ट्र के प्रति सम्पूर्ण समपर्ण समाहित होता है । धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान प्रत्येक वर्ष एक व्यक्ति को इस पद सम्मानित करने की परम्परा इसलिए बनाई है कि जिससे अधिक से अधिक लोगो का पूर्ण समपर्ण अपनी देश प्रति बना रहे । धन्वंतरी पतंजलि संस्थान के विपिन सिंह एवम उत्तर प्रदेश की प्रभारी बहन वर्णिका आर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी योग संस्थान के माध्यम से कराई गई प्रतियोगिता में रमेश जी का अतुलनीय योगदान रहा है और साथ – साथ संस्थान के माध्यम से कई पीड़ित परिवार की आर्थिक सहयोग भी कई बार रमेश माध्यम से किया जाता है । आपको बता दे रमेश सिंह मूल रूप बचपन से इनके अंदर सेवार्थ का भाव रहता है , उन्होंने कोरोना जैसी विश्व व्यापी बीमारी में सैकड़ो लोगो की आक्सीजन एवम भोजन ,दवा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विपिन सिंह , विकाश अग्रहरि जी उपस्थित रहे ।