मीरगंज: भू माफियाओं के चंगुल से अपनी संक्रमणीय भूमि मुक्त कराने को दर दर भटक रहे दम्पति
विधान केसरी समाचार
मीरगंज । तहसील क्षेत्र के राजस्व गांव धर्मपुरा में स्थित अपनी संक्रमणीय भूमि पाने को बुजर्ग दम्पति वर्षों से दर दर भटक रहे हैं। लेकिन तमाम आला अफसरों से गुहार लगाये जाने के उपरांत भी उन्हें अपनी जमीन पर कब्जा नहीं मिल पा रहा है। और भू माफिया बुजर्ग दम्पति की जमीन से कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। इस मामले में दम्पति ने आला अफसरों के समक्ष प्रस्तुत होकर जमीन की पैमाइश उपरांत भूमि से दबंगों का कब्जा हटवाये जाने की गुहार लगाई है।
आला अफसरों से भूमि पैमाइश के उपरांत कब्जा दिलाने को लगाई गुहार
तहसील मीरगंज क्षेत्र के गांव बसई निवासी सुशीला पत्नी नत्थू लाल ने जनपद के आला अफसरो को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनकी संक्रमणीय आराजी ग्राम धर्मपुरा परगना कावर तहसील मीरगंज की कृषि भूमि गाटा संख्या 334 रकवा 0.375 हे0 व गाटा संख्या 802 रकवा 0.152 हे0 पर गांव के ही भूमाफिया दबंग अफजाल हुसैन व नाजिम हुसैन पुत्रगण पुत्तन व बुन्दू पुत्र नवीशेर व शमशाद हुसैन व बब्बू पुत्रगण शौकत निवासीगण ग्राम धर्मपुरा थाना शीशगढ़ तहसील मीरगंज जिला बरेली अबैध रूप से उक्त जमीन पर कब्जा किये हुए हैं। उक्त दबंगों का इस जमीन से कोई नाता नहीं है लेकिन गुण्डई और धनबल के तहत अबैध कब्जा किये हुए हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उक्त भूमि के दबंगों के चंगुल से मुक्त कराये जाने हेतु कई महीनों पूर्व से दर दर की ठांकरें खाते हुए घूम रहे हैं। लेकिन अभी तक दबंगों से प्रार्थिनी की भूमि मुक्त नहीं हो पाई है। इस कारण अपनी जमीन पाने को दर दर की ठोंकरें खाते हुए हुए घूम रहे हैं। इस मामले में आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।