‘सालार’ का दुनियाभर में भौकाल, रिलीज के 18वें दिन तोड़ा ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड

 

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी और प्रभास स्टारर ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ ने देश और पूरी दुनिया में शानदार परफॉर्म किया है और इसी के साथ इसने छप्परफाड़ कमाई भी की है. ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ फिल्मों में से एक बन चुकी है. हालांकि रिलीज के तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई का ग्राफ काफी गिर गया है बावजूद इसके ‘सालार’ ने रिलीज के 18वें दिन वर्ल्डवाइड सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.


प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म ‘सालार’ साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. इस फिल्म का नेट घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 395.5 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही यह फिल्म जेम्स कैमरून की अवतार: द वे ऑफ वॉटर (391.4 करोड़ रुपये) और आमिर खान की दंगल (387.38 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ते हुए भारत में टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.


वर्ल्डवाइड प्रभास की फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन  687.51 करोड़ रुपये की कमाई के साथ  सनी देओल की साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि  ‘गदर 2’ ने दुनिया भर में 686 करोड़ रुपये कमाए थे.हालांकि ‘सालार’ के 2018 में रिलीज हुई रजनीकांत की 2.0 (407 करोड़)  से आगे निकलना मुश्किल होगा क्योंकि इस हफ्ते में कईं नईं फिल्में रिलीज हो रही हैं.

तीन हफ्तों से प्रभास की ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. यहां तक कि  इस फिल्म ने शाहरुख खान की ‘डंकी’ को भी मात दे दी है लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ‘सालार’ की आगे की राह मुश्किल होने वाली है. दरअसल इस संक्रांति पर कईं नई फिल्में रिलीज हो रही हैं. इनमें महेश बाबू की ‘गुंटूर करम’, वेंकटेश की ‘सैंधव’, प्रशांत वर्मा की ‘हनुमान’ और रवि तेजा की ‘ईगल’ शामिल हैं. इतनी फिल्मों के ऑप्शन के बीच ‘सालार’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर जमे रहना बड़ी चुनौती होगी. अब देखने वाली बात होगी कि ‘सालार’ कितना कलेक्शन कर पाएगी.