11 बजे रात तक चलता रहा पंचायत बड़ी मसक्कत के बाद हुआ पंचनामा
दिनेश पाण्डेय/अजय दुबे: धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के संयोजक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने मृतक के परिजनों के साथ खान अधिकारी के खिलाफ इसथाकिया लिखवाया गया , खान सुरक्षा सप्ताह में हुई अधिकारियों के लापरवाही से मृत्यु मानक के विपरीत हो रहा है खनन कोई सुरक्षा नही है मजदूरों की ।
जनपद सोनभद्र के ओबरा खनन बिल्ली मारकुंडी के दिनांक 8 जनवरी को करीब दोपहर 3 बजे चालक स्व. हंसलाल निवासी खुटिया की गंगा खादान में लगभग 500 फिट ऊपर से अचानक टिपर सहित गिर जाने मौत हो गयी है । जब स्थानीय चालक जो मेरे गाँव का था उसने मुझे यह कहकर काल किया कि योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक गुरु जी यहां एक खदान में टिपर ड्राईबर गिर गया आप आकर इसका इलाज करवा देंगे तो बच जाएगा । मैं तत्काल वहां जाकर चुकी खदान ऊपर थी और मौके पर खदान संचालक के माध्यम से दुर्घटना होने के बावजूद भी कई घण्टे कार्य भी चला जो मानवता को शर्मसार करती है मैनें मौंके पर पहुचकर थाना प्रभारी ओबरा व सम्बन्धित अधिकारियों को कॉल किया जिसमें पुलिस के जवानों ने रात्रि लगभग 7 बजे शव को निकाला ।
धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के संयोजक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक मृतक के परिजनों के साथ मिलकर आर्थिक सहायता दिलवाया जिसमे खनन विभाग की लापरवाही से लगातार हो रहा है मृत्यु मानक के विपरीत हो रहा है खनन , कोई सुरक्षा नही है मजदूरों की जबकि मौके पर ही खनन विभाग का कोई अधिकारी नही पहुचा।