महोबा: पहाड़ में काम कर रहे 50 वर्षीय मजदूर धनीराम की हुई दर्दनाक मौत
विधान केसरी समाचार
महोबा। कोतवाली क्षेत्र के डहर्रा पहाड़ में काम कर रहे एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है।मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।घटनाक्रम ज्ञात हुआ है कि कोतवाली क्षेत्र के डहर्रा के पहाड़ नम्बर दो में बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे 50 वर्षीय धनीराम पुत्र रमकल्ली निवासी विशाल नगर कबरई थाना कबरई जिला महोबा की पत्थर गिरने से मौत हो गई है।मजदूर की मौत से पहाड़ो में आसपास काम कर रहे अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पर सी ओ सदर दीपक दुबे,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि अभी कुछ महीनों पूर्व ही पहाड़ में दबकर मौत हुई थी।विदित हो कि डहर्रा स्थित पहाड़ो में सैकड़ों की संख्या में मजदूर दो जून की रोटी के खातिर मजदूरी करते हैं।पहाड़ माफियाओं द्वारा मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए ही काम कराया जाता है जो एनजीटी नियमों के विरुद्ध है लेकिन गुलाबी गांधी के चलते सभी नियम कानून रद्दी की टोकरी में धूल फांक रहे हैं।आलम यह है कि पहाड़ माफियाओं की अनदेखी व लापरवाही के चलते कई परिवारों के चिराग बुझ चुकें है। आश्चर्य की बात यह है कि पहाड़ में मजदूर की मौत होते देर नही लगती उधर पहाड़ माफियाओं द्वारा मृतक के परिजनों से सौदेबाजी शुरू कर दी जाती है।इलाकाई पुलिस भी रसूखदारों की हां में हां करते दिखाई पड़ती है।उसको किसी के मरने जीने से कोई परवाह नही रहती है।पहाड़ माफियाओं के विरुद्ध कोई कार्यवाही न होने से उनके हौसले और बुलंद रहते हैं।उनको यह अच्छी तरह से मालूम होता है कि चांदी की जूती में भरपूर ताकत होती है। हमारा बाल बांका भी नही हो सकता।