महोबा: दुर्घटना बाहुल्य स्थानों को चिंहित कर स्पीड ब्रेकर बनाएं जाए-डीएम

 

विधान केसरी समाचार

महोबा। जिलाधिकारी मृदुल चैधरी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं एवं उनके कारणो को रोकने के उपाय के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना बाहुल्य स्थानों को चिन्हित करते हुए हाईवे से जोड़ने वाली अन्य सड़कों पर हाईवे से पहले स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं ताकि आने वाले वाहन की गति धीमी  हो सके। सड़क दुर्घटना में संभावित ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए साइनिज बोर्ड लगवाए जाए। जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में ट्रैफिक नियमों की जन-जागरुकता गोष्ठी आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा साथ में 5 मिनट का बच्चों को यातायात नियमों के बारे में वीडियो दिखाया जाए, जिससे बच्चे यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो सके।

रोड सेफ्टी पॉलिसी 4 ई में एजुकेशन जागरूकता इमरजेंसी नंबर केयर संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल में वाहनों की गहन चेकिंग की जाए तथा सभी स्कूल वाहनों की शत-प्रतिशत फिटनेस, बीमा, कागज आदि को चेक किया जाए तथा क्षमता से अधिक बच्चों को ना बिठायें बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बीएसए को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारियों के साथ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर चिन्हित कर लें कि कोई भी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय नहीं चलने चाहिए यदि ऐसा कोई विद्यालय चलते मिले तो जुर्माना लगाते हुए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों की मरम्मत कराएं और कहा कि कोहरे के द्रष्टीगत रखते हुए रिफ्लेक्टर लगाने आदि की कार्रवाई समय से करना सुनिश्चित करें।पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता ने यातायात प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि सघन चेकिंग अभियान चलाकर प्रतिदिन चेकिंग की जाए तथा हेलमेंट, सीट बेल्ट के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए तथा हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने वालों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया जाए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम,अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी, राम जी गुप्ता, अल्ताफ रजा, दाऊ तिवारी सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।