मऊ: नाली निर्माण न होने से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे लोग
विधान केसरी समाचार
फतहपुर मंडाव/ मऊ।स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत धर्मपुर विशुनपुर के बिंटोलिया पुरवा के कटान पीड़ितों को सन 2021 में कटान के दौरान प्रशासन ने विभिन्न स्थानों जमीन आवंटित करके बसा दिया और वे अपनी झोपड़ी डालकर रह भी रहे है, लेकिन मुहल्ले में नाली निर्माण न होने से जगह जगह जलजमाव हो गया है। जलजमाव के कारण नालियों से उठने वाली दुर्गंध के कारण रास्ता चलना दूभर है।
ज्ञात हो कि सुवाह ग्राम पंचायत में बसे 27 घर कटान पीड़ितों के मुहल्ले में दो वर्ष बीत गए लेकिन अभी उस मुहल्ले में नाली निर्माण और खंडजा निर्माण आज तक न होने से लोग परेशान हैं। जल जमाव के वजह से आये दिन इस रस्ते से गुजरने वाले राहगीर आये दिन चुटहिल हो जाते हैं। कटान पीड़ित पूरन प्रसाद, राजेश, मंगल, गोपाल, घरभरन, दिनेश, रमेश, हरिश्चंद्र, शारदा नंद, दिलिप, जुगेश, मोहित, संतोष आदि ने समस्या के शीघ्र समाधान करने की मांग की है। इस संबंध खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या के बारे में मुझे जानकारी नहीं है।