महोबा: ग्रा.प.ए ने महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित डीएम को सौपा ज्ञापन

 

विधान केसरी समाचार

महोबा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम एवं  समयानुसार बुधवार के रोज ग्रामीण ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कलक्ट्रेट पहुँच प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौपा।ग्रा प ए ने डीएम को सौपे ज्ञापन में उल्लेख किया है कि महामहिम राज्यपाल के शासनादेश के अनुसार पत्रकारों व प्रशासन के मध्य सामाजिक सौहार्द एवं आपसी सामंजस्य स्थापित हेतु पत्रकार स्थाई समिति का गठन जनपद में होना चाहिये लेकिन महोबा में दो वर्षों से गठन नही हुआ है जिससे पत्रकारों के उत्पीड़न व पत्रकारों का कर्मचारियों तथा अधिकारियों व  जन प्रतिनिधियों के मध्य आपसी सामंजस्य स्थापित नहीं हो पा रहा है।

इसलिए जनपद में पत्रकार स्थाई समिति का शीघ्र गठन किया जाना अति आवश्यक है। पत्रकार स्थाई समिति के गठन के संबंध में जिला सूचना अधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण है अतएव जनपद में जिला सूचना अधिकारी की नियुक्ति अति आवश्यक है। ज्ञापन सौंपते वक्त ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के आधा सैकड़ा पत्रकार मौजूद रहे जिसमे मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष यूनुस खान, मंडल सचिव रोली गुप्ता ,जिला अध्यक्ष जमाल अहमद कादरी , जिला महामंत्री देवेन्द्र अरजरिया, जिला उपाध्यक्ष हरिदर्शन नायक ,समन्त सिंह,महेश नायक,इलयास अहमद, चंद्रशेखर,अजय व्यास,तीरथ सिंह, रविन्द्र खरे, हरिसिंह,अनिल तिवारी, अनिल सेन,हरिसिंह वर्मा,फैजान अली, इप्तखार अली,राजू पटेरिया,महेंद्र सोनी,समीर खान,अरुण,शान मुहम्मद,नरेन्द्र अग्रवाल सहित तमाम ग्रामीण पत्रकार मौजूद रहे।