मितौली खीरी: बांके से युवक की गला रेत कर हत्या
विधान केसरी समाचार
मितौली खीरी । लखीमपुर खीरी में खेत में पानी जाने के विवाद में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी गणेश प्रसाद साह जांच के लिए टीम में गठित कर दी है। पुलिस की छापेमारी अपराधियों को पकड़ने के लिए की जा रही है। घटना मितौली थाना क्षेत्र के शहीदपुर गांव की है।
मितौली थाना क्षेत्र के गांव शहीदपुर निवासी पंकज वर्मा पुत्र रामदीन (35) बुधवार सुबह 12 बजे अपने खेत पर पंपसेट लगाने गया था। इसी दौरान गांव के ही रहने वाले रामप्रसाद अपने खेत में कांटे लगा रहे थे। उसके साथ एक अन्य युवक नीरज भी था। खेत की सिंचाई करने के दौरान रामप्रसाद के खेत में पानी चला गया। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया।
गर्दन पर बांके से किए कई वार मौके पर मौत रामप्रसाद उस बात का विरोध जताते हुए गाली गलौज करने लगा। इसके बाद दोनों में मारपीट होने लगी। गुस्साए रामप्रसाद और नीरज ने पंकज की गर्दन पर बांके से कई प्रहार कर दिए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना दोपहर करीब 12रू00 बजे की है।
खेत में पानी जाने से हुआ था विवाद
गांव के रहने वाले हेमराज ने बताया कि हमने राम प्रसाद और नीरज को बांके से काटते हुए देखा। उनकी लड़कियां पंकज को पकड़े हुए थी। पहले से तो कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं था। खेत में थोड़ा पानी जाने से विवाद हुआ। इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि शहीदपुर गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ था। खेत मे पानी जाने को लेकर लड़ाई हुई थी। इसके बाद एक युवक पंकज की हत्या गला काटकर हत्या कर दी गई है। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। जल्द ही घटना को खुलासा किया जाएगा। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
एसपी गणेश प्रसाद साहा