Sonebhadra: एएसपी श्रवण कुमार के पैत्रिक घर खटौली गांव में लाखो की चोरी होने के 6 दिन बाद भी पुलिस नही कर पाई खुलासा।

6 जनवरी को हुई चोरी शुक्रवार को छठा दिन बिता लेकिन पुलिस नही कर पाई चोरों की खुलासा।मुकदमा लिखा गया है 457,380 के तहत दर्ज किया गया

सोनभद्र ब्यूरो: सदर कोतवाली क्षेत्र के खटौली गांव में 6 जनवरी को धीरज कुमार सिंह पुत्र इक्ष्वाकु सिंह के घर में चोरों ने पिछले दरवाजे से घुस कर लाखों की चोरी कर ली। घटना की जानकारी लोगों को उस समय जब सुबह जगे। घर का दरवाजा खुला देख उनके होश उड़ गए। पीड़ित मकान मालिक बताया कि हम लोग जिस कमरे में सो रहे थे उस कमरे का बाहर से दरवाजा बन्द करके घर में चोरी को अन्जाम दिया। जब मैं रात को 3 बजे जगा तो पाया कि दरवाजा बाहर से बन्द है तो मैं पड़ोसी अंकित को फोन करके दरवाजा को खुलवाया । मेरी माता जी और मेरे छोटे भाई की पत्नी का पैसे व गहने चोरी हो गया है। और इसका ब्यौरा मैं बाद में दूँगा, जिसकी सूचना मैंने 112 नम्बर पर दिया। पुलिस द्वारा रात में ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त न करने से चोरों के हौशले बुलंद हैं और उनके द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से लोग अपने जानमाल की सुरक्षा को लेकर काफी चिन्तित हैं।
वही इस चोरी की घटना को पुलिस दिन रात एक कर दी हैं लगातार दबिश दिया जा रहा पुलिस का कहना हैं कि जल्द खुलासा किया जाएगा।