महोबा: डीएम की अध्यक्षता में कराई गई कृषि रक्षा उपकरण की ई-लाटरी
विधान केसरी समाचार
महोबा। वीर भूमि महाविद्यालय सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनान्तर्गत कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्मॉल गोदाम की ई-लाटरी की करायी गयी। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र बेलाताल, जिला उद्यान अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक इण्डियन बैंक, महोबा तथा समिति के अन्य सदस्यों ध् प्रगतिशील कृषकों के समक्ष ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया गया। उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि 742 कृषकों द्वारा ऑनलाइन कृषि यंत्रों के आवेदन किये गये हैं। जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष 95 कृषकों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया गया।