महोबा: नोडल अधिकारी अपर आयुक्त ने कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण
विधान केसरी समाचार
महोबा। नगर पालिका परिषद महोबा द्वारा संचालित कान्हा गौशाला मुड़हरा में गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन एवं गोबर गैस प्लान्ट से विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया अन्य गौशाला संचालकों के लिए अनुकरणीय है। उक्त बात जनपद महोबा में संचालित गौशालाओं का निरीक्षण करने आये नोडल अधिकारी अपर आयुक्त झांसी मण्डल, झांसी उमाकान्त त्रिपाठी ने कान्हा गौशाला मुड़हरा (महोबा) निरीक्षण के दौरान कही। श्री त्रिपाठी ने कहा कि कान्हा गौशाला मुड़हरा में गोवंश, छोटे बच्चे एवं नन्दियों को पृथक पृथक रखा गया है, जो कि अत्यन्त प्रशंसनीय है। निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी ने कान्हा गौशाला में गोबर से लकड़ी बनाने वाली मशीन के समीप रखे गोबर की लकड़ी को देखकर अति प्रसन्नता जतायी। उन्होंने कहा कि गौशाला का यह कार्य वाकई प्रशंसनीय है। इसी प्रकार नोडल अधिकारी ने कान्हा गौशाला में लगे बॉयो गैस की भी सराहना की, जिससे द्वारा विद्युत का उत्पाद किया जा रहा है। गौशाला में संरक्षित गोवंश हेतु भरण-पोंषण की व्यवस्था पर नोडल अधिकारी ने संतोष जताया। कान्हा गौशाला की साफ-सफाई वृक्षारोपण, भूसा भण्डारण एवं संरक्षित गोवंशों की स्थिति की सराहना की।
कान्हा गौशाला निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक अभियन्ता विकास शुक्ला, लेखाकार अरूण शुक्ला, राजेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।