लखीमपुर खीरीः 22 जनवरी के आयोजन को लेकर बुक होने लगे टेंट, डीजे और हलवाई

 

विधान केसरी समाचार

लखीमपुर खीरी। अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शहर में तैयारियां दिखने लगी हैं। प्राण प्रतिष्ठा के दिन शहर के धार्मिक स्थलों के साथ ही चैराहों व अन्य सार्वजनिक जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम होने हैं, जिनकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। टेंट व कैटरिंग कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। कार्यक्रमों को लेकर लोगों ने टेंट, डीजे, हलवाई व लाइट आदि की बुकिंग शुरू कर दी है।अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर से लेकर गांव तक लोगों में जबरदस्त उत्साह है। इस दिन को और खास बनाने के लिए विभिन्न चैराहों व सार्वजनिक स्थलों पर भंडारे कराने की तैयारी की जा रही है। हलवाइयों व टेंट के सामान की बुकिंग अभी से होने लगी है। धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान लोगों के बैठने के लिए दरी, मेज, कुर्सी, शामियाना आदि के लिए इंतजाम में आयोजनकर्ता जुट गए हैं।आयोजन कमेटी के पदाधिकारी अपने घरों के साथ ही गांव व मोहल्लों के संपन्न घरानों से संपर्क साधे हैं। तख्त सहित अन्य सामान भी मंगाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

पनीर और दूध की रहेगी मांग दूध कारोबारी अवधेश ने बताया कि दूध, पनीर की काफी मांग रहेगी। कुछ ग्राहक एडवांस बुकिंग के लिए आने लगे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए दूधिये से संपर्क करना शुरू कर दिया है। ताकि लोगों की डिमांड पूरी की जा सके। 22 जनवरी को होने वाले आयोजनों को लेकर अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

डीजे की होने लगी बुकिंग

डीजे साउंड सर्विस कारोबारी रोशन ने बताया कि 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर डीजे की काफी डिमांड आ रही हैं। उस दिन की दो बुकिंग हो चुकी है। बुकिंग को लेकर लोग लगातार संपर्क कर रहे हैं। शादियों का सीजन भी शुरू हो रहा है। ऐसे में कई बुकिंग पहले से हैं। डीजे कारोबारी आकाश दीक्षित ने बताया कि उनके यहां भी अब तक तीन बुकिंग हो चुकी हैं।

जगह-जगह होंगे भंडारे

अर्जुनपुरवा निवासी हलवाई अवधेश ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन कई जगह भंडारा होने हैं। ऐसे में कई लोगों से संपर्क कर उस दिन भंडारे के लिए कहा है। पहले से ही बुकिंग ले रखी है। ऐसे में जो लोग अब भंडारे के लिए संपर्क कर रहे हैं, उनको अपने अन्य सार्थियों से संपर्क कराकर बुकिंग करा रहे हैं। हमारे पास 22, 23 और 24 जनवरी की एडवांस बुकिंग हैं।

माइक, साउंड व लाइट की भी मांग

लाइट हाउस कारोबार दिलीप कश्यप ने बताया कि 22 जनवरी को सुंदरकांड के लिए एडवांस बुकिंग है। ठाकुरद्वारा मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के लिए साउंड, माइक व अन्य उपकरणों की बुकिंग मिली है। कई अन्य लोगों ने भी बुकिंग के लिए संपर्क किया है, जिनसे बात चल रही है।