धान की घपले बाजी को एडियम की दी गयी सूचना मौके पर पहुचे मंडी सचिव।
दिनेश पाण्डेय: सूबे में धान खरीद को लेकर सरकार काफी गंभीर दिखाई दे रही है जिसको देखते हुए सोनभद्र जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह द्वारा भी पर्याप्त संख्या में ध्यान क्रय केंद्र जिले के विभिन्न स्थानों पर खोले गए हैं और पारदर्शिता के साथ धान खरीद करने का निर्देश भी संबंधित विभाग को दिया गया है। जिलाधिकारी व सरकार के मंसूबे पर पानी फेरते हुए धान खरीद करने वाले अधिकारियों द्वारा नियमों को ताख पर रखकर धान खरीद करने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों की माने तो धान खरीद करने वाले अधिकारियों द्वारा बगैर नापतोल के ही धान की खरीद कर ली जा रही है। इसका खुलासा तब हुआ जब राबर्ट्सगंज नगर स्थित सब्जी मंडी परिसर द्वितीय यार्ड धान क्रय केंद्र पर अचानक टीम द्वारा रियलिटी चेक किया गया तो पाया गया कि मौके पर ट्रैक्टर ट्राली से धान तो उतारा जा रहा था लेकिन कहीं पर न तो चलना लगाकर चाला जा रहा था और न ही किसी प्रकार की कोई तौल ही की जा रही थी, बल्कि एक कमरे में उसे मजदूरों द्वारा रख दिया जा रहा था। इस संबंध में जब किसान से बात किया गया तो किसान ने कहा कि हम तो अपना धान लेकर आए हैं लेकिन यहां पर तौल नहीं की जा रही है तो उसमें हम क्या करें, हमें तो पैसे से मतलब है समय से पैसा आ जाना चाहिए। इस संबंध में जब वहां पर मौजूद अधिकारी से प्रतिक्रिया ली गई तो उनका कहना था की मानवता भी कुछ होती है जिसे देखते हुए बगैर तौल के ही किसान का धान ले लिया गया।किसी भी किसान का धान खरीद के बाद 48 से 72 घण्टे में पेमेंट भी करने का प्रावधान हैं।