बीकेटी: आउटर रिंग रोड पर डीसीएम चालक का मिला शव , जांच-पड़ताल में जुटी
विधान केसरी समाचार
बीकेटी/लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के बीकेटी थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक डीसीएम चालक का शव आउटर रिंग रोड पर पड़ा मिला। बता दें कि बीकेटी थाना क्षेत्र अन्तर्गत निर्माणाधीन आउटर रिंग रोड पर दुर्जनपुर गांव के निकट सड़क पर खून से लतपथ चालक का शव मिला। वहीं मौके पर मिली डीसीएम गाड़ी के 50 मीटर की दूरी पर चालक का शव बीकेटी पुलिस पड़ा मिला। बीकेटी पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर पंचायतनामा की कार्यवाहीं कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लखनऊ भेज दिया। वहीं बीकेटी थाना प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश कुमार सिंह बताया कि जांच पड़ताल में पता चला है कि मृतक प्रदीप पुत्र कलेक्टर सिंह निवासी रुद्रपुर जमा मर्दपुर जिला कन्नौज का है रहने वाला था शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की जांच पड़ताल की जा रही हैं।