इटौंजा: थाना समाधान दिवस पर इटौंजा पुलिस ने सुनी फरियादियों की फरियाद
विधान केसरी समाचार
इटौंजा/लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के इटौंजा थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना अध्यक्ष मार्कंडण्य यादव की अध्यक्षता में किया गया। बता दें कि इस थाना समाधान दिवस में पुलिस को मात्र 9 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें से पुलिस से संबंधित दो शिकायत व सात राजस्व संबंधित शिकायते फरियादियों द्वारा की गई। जिसमें से पुलिस ने 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया। वहीं शकुंतला सिंह पत्नी स्व रामवरन सिंह ने जमीन संबंधित शिकायत की व संजीव कुमार मौर्य ने जमीन की पैमाइश करवाने की शिकायत की। थाना समाधान दिवस में इटौंजा पुलिस ने 9 शिकायतों में 4 का मौके पर निस्तारण किया। इस मौके पर इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कंडण्य यादव, पंकज मिश्रा दरोगा,सुमन सैनी दरोगा, महोना चैकी प्रभारी धर्मेन्द्र जैन, प्रवीण कुमार दरोगा, राघवेंद्र पांडेय दरोगा, हेड कांस्टेबल देवेंन्द्र सिंह, जाहिद ,कानूनगो राजेंद्र प्रसाद, प्रवीण शुक्ला लेखपाल,अन्य फरियादी मौजूद रहे