उन्नाव: भाजपा राज में थाने लूट के अड्डे हो गये – उदय राज यादव
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। समाजवादी पार्टी ने आज असोहा में ब्लाक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव में जिले से पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिये हुंकार भरी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजेश यादव जी ने कहा कि समाजवादी कार्यकर्ता संघर्ष करने से कभी घबराता नहीं है इसी वजह से आज प्रदेश में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा मजबूती से खड़ी है।
सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने कहा कि जिले के प्रत्येक बूथ में मजबूत समाजवादी कार्यकर्ताओं की टीम मौजूद है जोकि आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत का रास्ता तय करेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत का सम्मान बरकरार रखना मेरी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पूर्व विधायक उदयराज जी ने कहा कि भाजपा राज में थाने चैकी लूट के अड्डे हो गये है जनता पर अत्याचार की सीमा इस सरकार ने पार कर दी है किन्तु बहुत जल्दी ही आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर अत्याचार करने वालों को सबक सिखाया जायेगा।
सम्मेलन में उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष राम किशन लोधी व ब्लाक अध्यक्ष वेद प्रकाश रावत ने सभी वरिष्ठ नेताओं को ब्लाक कार्यकर्ताओं की तरफ से माल्यार्पण कर स्वागत किया। पूर्व ब्लाक प्रमुख बीतेन्द्र यादव ने पूर्व सांसद अन्नू टण्डन को गदा भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज कुमार रावत, रमेश चन्द्र रावत, सुरेश यादव पूव प्रधान, राजेन्द्र सिंह प्रधान, सुनील रावत, हरिकेश यादव, जवाहर यादव, देवेन्द्र, राज कुमार लोधी पूर्व ब्लाक प्रमुख, अमित जायसवाल, नन्हकऊ, निसार अहमद, हिमांशु विमल, सूर्यभान, दीपक सिंह, रमेश कुशवाहा, मोहित प्रजापति, हेमंत पाल आदि लोग उपस्थित रहे।